प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को गंगोलीहाट पव्वाधार चौरपाल कुनतोला बैंड के समीप मैक्स वाहन संख्या UK05TA467 अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें तीन यात्री सवार थे जहां मौके पर एक सवारी ममता देवी पत्नी दिनेश चन्द्र जोशी ग्राम बोयल की मौत हो गई है। दो अन्य व्यक्ति घायल है, जिन्हें 108 के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में लाया गया है।
गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों में जीवन सिंह पुत्र राम सिंह ग्राम गानुरा पट्टी चौरपाल तथा दिनेश चन्द्र जोशी पुत्र भगवती प्रसाद जोशी ग्राम बोयल शामिल है जिन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।